सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दीनापट्टी पंचायत के सखुआ गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप घायल हो गई। घायल महिला का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा में चल रहा है। जानकारी अनुसार सखुआ वार्ड नंंबर 07 निवासी 22 वर्षीया बबली कुमारी तथा 50 वर्षीया चन्द्र देवी खेत से मकई तोड़ कर घर आ रही थी। तभी अचानक वज्रपात हो गयी। इस घटना में बबली कुमारी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि चन्द्र देवी बुरी तरह झुलस गई। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। घटना स्थल पर पिपरा थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।
पिपरा : वज्रपात की चपेट में आने से एक युवती की घटना स्थल पर मौत, झुलसने से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं