सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर दौलत वार्ड नंबर 08 में सोमवार की देर रात स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दौलतपुर वार्ड नंबर 08 निवासी चित नारायण स्वर्णकार के 28 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार सोनी के रूप में हुई। बताया गया कि युवक अपने घर में सोया हुआ था। इसी दौरान रात के करीब ढाई बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक के सिर में गोली मार दी। जिसके बाद परिजनों द्वारा युवक को डीएमसीएच दरभंगा ले जाया गया। लेकिन डीएमसीएच पहुंचते ही युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सहित पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दिया। वहीं युवक की मौत के बाद उसके शव को डीएमसीएच से सीधा राघोपुर थाना परिसर लाया गया। जहां शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। वहीं घटना की जानकारी पर पहुंचे मृतक के माता, पिता, भाई, पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। इधर घटना को लेकर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया कि एसएफएल की टीम को भी घटना की जांच के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। लेकिन घटना की जांच और परिजनों द्वारा किस प्रकार का आवेदन दिया जाता है, इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उन्होंने कहा कि मृतक का इससे पूर्व भी एक शादी हुआ था, जिसके एक साल के अंदर ही तलाक हो गया था। बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
राघोपुर : स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी एसएफएल की टीम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं