सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर ने मंगलवार को सीमांत मुख्यालय पटना द्वारा निर्देश पर दरिद्र नारायण भोजन योजना के तहत बटालियन के आसपास के क्षेत्र के स्थानीय निर्धन ग्रामीणों को भोजन कराया। एसएसबी 45वीं बटालियन के कमाडेंट गौरव सिंह ने कहा कि एसएसबी हमेशा सेवा सुरक्षा एवं बंधुत्व के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए दृढ़ संकल्पित रही है। इसके लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजित किया जाता रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को दरिद्र नारायण भोजन योजना के अंर्तगत 20 निर्धन लोगो को शुद्ध भोजन कराया गया। यह कार्यक्रम लगातार इसी क्रम में आगे भी जारी रहेगा और इसके सीमावर्ती चौकियों तक इसका विस्तार किया जायेगा। स्थानीय ग्रामीणों ने एसएसबी द्वारा आयोजित नि:शुल्क भोजन योजना की काफी सराहना की हैं। मौके पर उपस्थित एसएसबी कार्मिकों ने अपने हाथों से लोगों को शुद्ध भोजन कराया।
सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब लोगों को एसएसबी द्वारा कराया गया भोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं