सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना 2 के तहत लघु जल संसाधन विभाग द्वारा हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम अंतर्गत एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के आवेदकों को जमीन का एलपीसी और जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर आवेदन लिया गया। मौके पर जेई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि किसानों को निजी नलकूप योजना के तहत खेतों की सिंचाई के लिए नलकूप लगाने पर सब्सिडी की राशि प्रदान की जाएगी। शिविर में 51 किसानों ने एलपीसी और जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर आवेदन जमा किए। मौके पर शिविर में राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, जेई धर्मेंद्र कुमार, एलडीसी विजय कुमार झा सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : लघु जल संसाधन विभाग द्वारा किसानों के खेतों तक पहुंचाया जायेगा पानी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं