सुपौल। पूर्वी कोशी तटबंध के अंदर सरकारी स्तर पर नाव बहाल नहीं होने के कारण तटबंध के अंदर के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पूर्वी कोशी तटबंध के अंदर के लोगों का कहना है कि कोशी नदी के जलस्तर में लगातार उतार चढाव होने से लोगों को आवागमन की सुविधा के लिए निजी नाव का सहारा लेना पड़ता है। जिसके कारण निजी नाव मालिकों द्वारा अधिक भाड़ा की वसूल की जाती है। तटबंध के अंदर के ग्रामीणों का कहना है कि उनलोगों का मुख्य बाजार भपटियाही होने के कारण विभिन्न प्रकार के सामग्री खरीद करने के लिए भपटियाही बाजार आने की मजबूरी बनी रहती है। लेकिन तटबंध के अंदर निजी नाव के सहारे ही आना जाना पड़ता है। इस संबंध में सीओ धीरज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन से आदेश मिलने के बाद पूर्वी कोशी तटबंध के अंदर नाव बहाल की जाएगी। लौकहा पंचायत की मुखिया महारानी देवी, भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, ढोली पंचायत के मुखिया सरस्वती देवी, बनैनिया पंचायत के मुखिया श्याम कुमार यादव, सरायगढ़ पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पूर्वी कोशी तटबंध के अंदर सरकारी स्तर पर नाव बहाल कराने की मांग की है।
कोशी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी, कोशी पीड़ितों को आवागमन की बनी समस्या
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं