सुपौल। किसनपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय एवं सीओ सुशीला कुमारी की अध्यक्षता में 17 जून को मनाये जाने वाले बकरीद पर्व को लेकर किशनपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों के अलावे सभी पंचायत के प्रतिनिधि व विभिन्न राजनैतिक दल प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि अन्य वर्षों के तरह इस वर्ष भी शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व मनाएं। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। कहा कि यदि कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी मिलती है तो इसकी जानकारी अविलंब दें। कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह से बचने के लिए उसके सत्यता को जानना जरूरी है। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने कहा कि आज तक थाना क्षेत्र में कहीं पर किसी भी प्रकार का कभी कोई अप्रिय घटना नहीं घटा है और नहीं घटेगा। उन लोगों ने कहा कि हिन्दू का पर्व हो या मुस्लिम का पर्व सभी पर्व को हिन्दू मुस्लिम भाई चारे के साथ मनाया जाता है।
किशनपुर : शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा बकरीद, अफवाह से बचने की अपील
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं