सुपौल। नगर परिषद सभागार में शनिवार को साधारण बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नप के ईओ अजीत कुमार शर्मा सहित सभी वार्ड पार्षद एवं नप कर्मी मौजूद थे। करीब ढ़ाई घंटे तक चली बैठक में वार्ड पार्षदों ने जनसरोकार से जुड़े कई अहम मुद्दे उठाए। बैठक में सबसे अहम मुद्दा शहर की सड़कों का अतिक्रमण रहा। अधिकांश वार्ड पार्षदो ने शहर के मुख्य मार्गों पर आए दिन अतिक्रमण के कारण लगने वाली जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग उठी। वार्ड पार्षदों ने बताया कि अधिकांश फुटपाथी दुकानदार सड़क पर ही दुकान लगाते हैं। इससे चौड़ी सड़कें भी सिकुड जाती है। इससे आवागमन में वाहन चालकों सहित पैदल राहगीरों को भी भारी परेशानी होती है। साथ ही वार्ड पार्षदों ने कहा कि शहर में टेंपों स्टैंड बनाया गया है, बावूजद ई-रिक्शा व टेंपों चालक नियम के विरूद्ध शहर के सभी व्यस्तम चौक-चौराहों पर ही गाड़ी खड़ी करते हैं। जिससे जाम की समस्या बनी रहती है जिस पर ईओ ने कहा कि अतिक्रमण को लेकर पहले भी शहर में कई बार अभियान चलाया गया है। उन्होंने कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई व्यावसायी नाला या उससे बाहर दुकान लगाते हैं तो उस पर कानूनी कार्रवाई करें। मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव ने कहा कि शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए फिलहाल 10 नगर दूत की बहाली की गई है। वहीं जिला प्रशासन को भी जाम की समस्या से अवगत कराया गया है। जल्द ही नप एवं जिला प्रशासन संयुक्त रुप से अभियान चलाकर अतिक्रमण खाली कराया जायेगा।
नगर परिषद की बैठक में शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने पर हुई चर्चा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं