सुपौल। एनएच 57 सड़क पर भपटियाही बाजार स्थित गुप्ता लाइन होटल के समीप मंगलवार को सड़क पार करने के क्रम में एक बाइक चालक ने एक 60 वर्षीय व्यक्ति को ठोकर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बनैनिया पंचायत के बलथरबा गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी 60 वर्षीय सहदेव पासवान एनएच 57 सड़क पार कर रहा था। तभी सिमराही से निर्मली की ओर तेज रफ्तार से जा रहे बाइक चालक हरदी चौघडा गांव के वार्ड नंबर 09 निवासी मो अफजल ने बाइक से ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के बाद सहदेव पासवान और बाइक चालक मो अफजल दोनों व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर लक्ष्मीकांत राय ने दोनों घायलों का इलाज किया। घटना में गंभीर रूप से घायल सहदेव पासवान को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। घटना को लेकर भपटियाही थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सरायगढ़ : बाइक की ठोकर से सड़क पार कर रहे बुजुर्ग जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं