सुपौल। इंडो-नेपाल सड़क पर भपटियाही गांव के समीप सोमवार की रात डीजे गाड़ी से गिरकर एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई। जबकि दो बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भपटियाही पंचायत के वार्ड नंबर 06 में सोमवार की रात में सीताराम पासवान के पुत्री सरिता कुमारी के शादी में निर्मली थाना क्षेत्र के जरौली गांव के वार्ड नंबर 8 से अशोक पासवान के पुत्र विकास कुमार के शादी समारोह में बारात में डीजे गाड़ी लेकर आया था। डीजे गाड़ी पर चिकनी गांव के राजकुमार राम के 14 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार भपटियाही पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी शंकर कुमार पंडित और देव कुमार राम डीजे गाड़ी नाच रहा था। इसके बाद डीजे गाड़ी वापस जाने के क्रम में इंडो नेपाल सड़क पर भपटियाही गांव के पास डीजे गाड़ी से तीनों बालक नीचे गिर गया। डीजे चालक डीजे लेकर फरार हो गया। सूचना पर ग्रामीणों द्वारा गंभीर रूप से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर एस के सत्या ने चिकनी गांव के गंभीर रूप से घायल लक्ष्मण कुमार 14 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। जबकि शंकर कुमार पंडित को डीएमसीएच दरभंगा तथा घायल देव कुमार राम को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया।
घटना को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष नीतू कुमारी ने बताया कि मृतक लक्ष्मण कुमार के लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम उपरांत उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। घटना को लेकर मृतक लक्ष्मण कुमार के घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक की मां रेखा देवी ने बताया कि उनका पुत्र लक्ष्मण कुमार भपटियाही पंचायत के वार्ड 5 में अपने नाना देव कुमार राम के घर पर रह रहा था। मृतक लक्ष्मण कुमार पांच भाई बहनों में इकलौता पुत्र था। घटना को लेकर मृतक के माता रेखा देवी, बहन अंशु कुमारी, खुशबू कुमारी, निशा कुमारी, मनीषा कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं