Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की मनायी पुण्यतिथि



सुपौल। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद के 26वीं पुण्यतिथि के मौके पर राष्ट्रीय वैश्य महासभा के लोगों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। संगठन के जिला सचिव अमित भगत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वैश्य समाज के विभिन्न उपजातियों ने भाग लिया। जिला सचिव अमित भगत ने कहा कि बृजबिहारी प्रसाद 1990 के दशक के सामाजिक न्याय आंदोलन के नायक थे। कहा कि वैश्य समाज के सभी उपजातियों को एक होकर अपने अधिकार के प्रति सजग रहने की जरूरत है। वहीं प्रो बैद्यनाथ भगत ने कहा कि वैश्य समाज एक बड़ी संख्या वाला समुदाय है। इस वर्ग को अपने अधिकारों और आबादी का पूर्ण एहसास कराना है। जिस दिन यह चेतना हो गया तब वैश्य वर्ग के लोग कभी ठगे नहीं जाएंगे। मौके पर विकास आनंद, रघुवीर भगत, रामचंद्र जायसवाल, रामचंद्र भगत, राजकुमार पौद्दार, विपलव भगत, बसंत भगत, गुड्डू प्रधान, दिलीप पूर्वे, रिंकू भगत, गणेश कुमार मंगलम, जीतू स्वर्णकार, छोटू साह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं