सुपौल। आध्यात्म जगत के शिखर पुरुष युगप्रधान आचार्य महाश्रमण के विद्वान सुशिष्य मुनि आनंद कुमार जी "कालू "सहवर्ती मुनि विकास कुमार जी के तेरापंथ सभा भवन में पहुंचकर नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव एवं कन्हैया जी ने दर्शन सेवा का लाभ लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया और मंगल पाठ सुना। इस अवसर पर मुनिश्री आनंद कुमार जी कालू ने कहा कि आचार्य महाश्रमण जी अहिंसा यात्रा के माध्यम से संपूर्ण मानव जाति को नैतिकता, सद्भावना, एवं, नशा मुक्ति की प्रेरणा दे रहे हैं। चेयरमैन श्री राघव ने कहा कि आचार्य तुलसी और आचार्य महाप्रज्ञ ने शांति, अहिंसा और करुणा का पाठ पढ़ाया, देशवासियों का मार्गदर्शन किया। आचार्य महाश्रमण अब उनकी परंपरा को आगे बढ़कर देश और दुनिया का मार्गदर्शन देते रहते हैं, भारत को ही नहीं पूरी विश्व को जैन धर्म के तत्व और विचार धारा को अपनाने की जरूरत है। ईश्वर आचार्य महाश्रमण जी को इतनी शक्ति देखी वे भारतीय संस्कृति की एकात्मकता को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। इस अवसर पर मुकेश जी चौरडिया , शुभम चौरडिया विशेष रूप से मौजूद थे।
अहिंसा यात्रा के माध्यम से संपूर्ण मानव जाति को नैतिकता, सद्भावना एवं नशा मुक्ति की प्रेरणा दे रहे आचार्य महाश्रमण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं