सुपौल। गढ़ बरुआरी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था करने तथा एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर के नाम गढ़ बरूआरी के रेल अधीक्षक को एक मांग पत्र सौंपा। दिये मांग पत्र में कहा है कि गढ़ बरुआरी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बैठने के लिए जो बेंच की व्यवस्था की गई थी, उसे सीआरएस के समय में ही ठेकेदार के द्वारा हटवा दिया गया था और कहा गया था कि नया बैंच लगाया जायेगा। लेकिन आज तक किसी भी प्लेटफार्म पर बैठने के लिये बेंच की व्यवस्था नहीं की गई है। कहा कि एक नंबर प्लेटफार्म पर जो बैंच था, वह भी टूट चुका है। इसलिए दोनों प्लेटफार्म पर बेंच की समुचित व्यवस्था की जाए। वहीं यात्रियों की परेशानी को देखते हुए महिलाओं की बुजुर्गों की परेशानी को देखते हुए एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ब्रीज का निर्माण कराया जाय। कहा कि अगर इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जायेगा तो समस्त क्षेत्रवासी एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।
गढ़ बरूआरी स्टेशन पर बैठने के बैंच तथा दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिये ओवरब्रीज का हो निर्माण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं