सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के बाल विकास पदाधिकारी पूजा कुमारी के आदेशानुसार रतनपुर पंचायत के मॉडल आंगगनबाड़ी केंद्र संख्या 30 पर सेक्टर 7 की बैठक आयोजित की गयी। जहां पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी आर्या के द्वारा सेविकाओं को केंद्रों का संचालन, पोषाहार वितरण आदि नियमित रूप के करने का निर्देश दिया। साथ ही पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी आर्य एवं पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर जियाउद्दीन टीटू ने संयुक्त रूप के समुदायिक आधारित गतिविधियों को आयोजित करने का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के क्रम में कहा कि बैठक में मुख्य रूप से समुदाय आधारित कार्यक्रम गोद भराई, अन्नप्राशन, बच्चों को नियमित रूप से अंडा एवं दूध का प्रयोग करने एवं सुदृढ़ करने हेतु बल दिया गया। आरोग्य दिवस को सफल करने हेतु उन्मुखीकरण, कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की गतिविधि एवं प्रबंधन, दस्त की रोकथाम एवं बचने के उपाय आदि पर विस्तृत जानकारी दी गयी। वही बुनियादी साक्षरता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सभी सेविकाओं गूगल रीड एलोन एप्प की जानकारी दिया एवं सभी के मोबाइल में डाउनलोड भी करवाया गया। साथ ही अन्य लोगों के मोबाइल में भी इसे डाउनलोड करवाने को कहा गया। बैठक के रतनपुर एवं सातनपट्टी पंचायत के सभी सेविका मौजूद रही।
बसंतपुर : आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्वास्थ्य, पोषण और बुनियादी शिक्षा की दी गयी जानकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं