Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : हंगामेदार रही नगर पंचायत निर्मली की बैठक



सुपौल। नगर पंचायत निर्मली कार्यालय में मंगलवार को मुख्य पार्षद दुलारी देवी की अध्यक्षता में जलजमाव व अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक आयोजित की गयी। यह बैठक काफी हंगामेदार रही। बीच बैठक से ही कुर्सी छोड़कर ईओ शशिकांत के निकलने के बाद जनप्रतिनिधियों ने जमकर हंगामा किया। जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि लगभग डेढ़ साल से नगर पंचायत निर्मली में साफ-सफाई के अलावे अन्य कोई काम नहीं हो रहा है। विकास का काम ईओ की मनमानी के कारण ठप है। बैठक में प्रस्ताव तो लिए जाते हैं, लेकिन उस पर अमल नहीं होता है। बैठक में जब पिछली बैठक में पारित प्रस्ताव की कॉपी मांगी जाती है तो ईओ के द्वारा नजरअंदाज किया जाता है। गत 14 मई को हुई बैठक से संबंधित प्रस्ताव वाले पंजी पर अब तक ईओ के द्वारा हस्ताक्षर तक नहीं किए गए हैं।
 इस संबंध में ईओ शशिकांत का कहना था कि बैठक के दौरान तबीयत बिगड़ने पर वे बीच बैठक से बाहर निकल गए। विकास का काम हो रहा है। शहर में नियमित साफ-सफाई का काम चल रहा है। अन्य योजना मद में आवंटन के अभाव में काम नहीं हो पा रहा है। शहर में लगभग डेढ़ साल से बिजली खंभों पर खराब पड़ी एलईडी लाइट को दुरुस्त करवाने में लापरवाही के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर में रात्रि प्रकाश की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं