Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार सरकार को दान में जमीन देकर पंचायत के विकास में दिया योगदान



सुपौल। करिहो पंचायत के पूर्व जमींदार महंत मनमोहन दास के शिष्य वर्तमान महंत हरेकृष्ण दास के शुक्रवार को दूसरी बार पधारने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्‍होंने अपने आवास स्थित लगभग 55 डिसमिल जमीन उन्होंने शपथ पत्र द्वारा बिहार सरकार को दान दिया। जिसमें उन्होंने लिखा कि अगर सरकार पंचायत सरकार भवन उस स्थल पर बनाती है तो उन्‍हें कोई आपत्ति नहीं होगी। इस प्रकार उन्होंने करिहो पंचायत के विकास में अपनी महती योगदान दिया। उन्‍होंने यह साबित करने की भी कोशिश किया कि हम विकास के गाड़ी को आगे बढ़ाने में सहायक बन सकते हैं। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि उक्त स्थान पर उनके गुरु महंत मनमोहन दास का आदमकद‌ मूर्ति का अनावरण भी निश्चित रूप से ग्रामीणों द्वारा किया जाए। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि राधा कृष्ण एवं राम मंदिर का भव्य निर्माण की भी आवश्यकता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रामीण सुरेंद्र नारायण पाठक, हरेराम मंडल, बाबुल राय, विक्रम मंडल, रामनारायण मंडल, हरि मंडल, उज्जैन सदा, सरपंच छोटेलाल शर्मा, टीरन कामत, अंजनी कुमार झा, जनार्दन प्रसाद यादव, अनिल ठाकुर, रामरूप मुखिया, लक्ष्मण यादव, अरुण मंडल आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं