सुपौल। बकरीद पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को सदर थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि कहीं से भी अफवाह की सूचना मिले तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें। नप के मुख्य पार्षद ने लोगों से आपसी भाईचारा के साथ पर्व मनाने की अपील की। कहा कि पर्व के दौरान सभी जगहों पर अच्छी तरह से साफ-सफाई करवायी जायेगी। बैठक में अमर कुमार चौधरी, जमाल उद्दीन, जियाउर्र रहमान, दिनेश पासी, मनीष कुमार, विवेक कुमार, अजीत कुमार आर्य, चंदेश्वरी शर्मा, राजा हुसैन, घनश्याम मंडल, राजेश कुमार ठाकुर, मो तबरेज, शिवराम यादव, गगन ठाकुर, महेश प्रसाद सिंह, नंदन पंडित, शंभू पासवान, लोलप ठाकुर, अर्जुन पासी, आनंदी सादा, मो शाहिद हुसैन आदि मौजूद थे।
बकरीद के दिन जगह-जगह पुलिस की रहेगी तैनाती, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगा पर्व
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं