सुपौल। बकरीद पर्व को लेकर त्रिवेणीगंज थाना परिसर में एसडीएम शंभुनाथ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान बकरीद पर्व को शांति और सद्भाव के साथ मनाने कि अपील की गयी। खासकर सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने की बात कही गयी। कहा कि शांतिपूर्ण बकरीद पर्व को लेकर कुछ जगहों को चिह्नित किया गया है, जहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती रहेगी। बताया कि कुर्बानी पर्दे में करें। कुर्बानी के बाद बचे अवशेष को जमीन के नीचे दफना दें। कहा कि प्रशासन की नजर हुड़दंगियों पर ही बनी रहेगी। बैठक में प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमाल खां, मो खलील, बिरेन्द्र यादव, हरि यादव, सज्जन कुमार संत, शिकंदर सरदार, मो कुद्दुद आदि मौजूद थे।
त्रिवेणीगंज : शांतिपूर्ण बकरीद पर्व संपन्न कराने को लेकर कई जगहों पर मजिस्ट्रेट व दंडाधिकारी रहेंगे तैनात
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं