सुपौल। जिला मुखालय स्थित सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय की ओर से मंगलवार को तकनीकी सहायक विवेक कुमार के नेतृत्व में सरकार की महत्वकांक्षी अंतरजातीय विवाह योजना के तहत वर वधु को संयुक्त रूप से एक लाख रूपये का एफडी चेक प्रदान किया गया। उक्त वर जिले के मोतीपुर निवासी लाल यादव के पुत्र संजीत कुमार यादव है। जबकि वधु मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर निवासी अंशु कुमारी है। जो दोनों अपने मर्जी से 22 अगस्त 2022 को शादी किया था। तकनीकी सहायक श्री कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में फॉर्म जमा किया जाता है। उसके बाद वर एवं बधु का स्थलीय जांच हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजा जाता है। जांच होने के बाद जिलाधिकारी से स्वीकृति उपरांत लाभार्थी को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। विभागीय नियमानुसार तीन वर्षो के लिए वधु के खाते में एफडी किया जाता है। तीन वर्ष के बाद ही लाभार्थी जमा राशि निकाल सकते हैं।
सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय की ओर से दंपत्ति को प्रदान किया गया एक लाख रूपये का एफडी चेक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं