सुपौल। बिहार में पहली बार 10 से 16 जून तक महिला कबड्डी लीग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रो कब्ड्डी के तर्ज पर राज्य की कुल 06 महिला टीम भाग ले रही है। सुपौल जिला कबड्डी संघ के सचिव मो इनायत ने बताया कि प्रतियोगिता में सारण स्ट्राइकर, सिवान टाइटंस, नालंदा निंजस, मगध वारियर्स, सीतामढ़ी सेंटीनेल्स एवं पटना पेलिकेन्स की टीम भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता में सुपौल की मालविका सारण स्ट्राइकर की ओर से अपने खेल का जलवा बिखेरेंगी। मालविका का चयन होने पर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुणाल आनंद, रमेश कुमार, सर्वेश झा, सुमन सिंह, सुनील कुमार यादव, तरुण झा, बादल मिश्रा, संजय झा, दीपिका झा, अशोक कुमार, कुमार दीपक, रौशन कर्ण, मो सज़्ज़ाद, रौशन झा, संदीप कुमार आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।
बिहार महिला कबड्डी लीग में सुपौल की मालविका का हुआ चयन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं