सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर दक्षिण पंचायत स्थित शमशान घाट मोड़ के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवक की मौत हो गयी। जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी है। जानकारी अनुसार गुरुवार को दिन में करीब चार बजे प्लसर बाइक पर सवार दो युवक शमशान घाट रोड़ से बाजार की ओर जा रहा था। तभी शमशान घाट मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक पर सवार तीन युवक सड़क पर गिर गये। इस घटना में पल्सर बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि बाजार की ओर से आ रहे बाइक सवार अपना बाइक घटना स्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गया। सड़क पर गिरे युवकों को देख राहगीरों ने दोनों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन उसकी की रास्ते में मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 04 निवासी योगेंद्र मुखिया के 17 वर्षीय पुत्र खुशीलाल उर्फ गोलू एवं तेकुना पंचायत के वार्ड नंबर 01 निवासी योगेंद्र मुखिया के 22 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार के रूप में की गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर दोनों बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया। घटना की जानकारी परिजनों को लगते ही दोनों के परिवार पीएचसी पहुंचे, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पीएचसी पहुंची पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई।
प्रतापगंज : शमशान घाट मोड़ पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवक की हो गयी मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं