सुपौल। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी शाखा द्वारा मंगलवार को सदर अस्पताल में टीबी मुक्त भारत अभियान के निक्षय मित्र योजना के तहत रेड क्रॉस द्वारा गोद लिए गए 16 मरीजों के बीच छठे पोषण आहार किस्त का वितरण किया गया। प्रत्येक मरीजों को राजमा, मुंगफली, मसूर दाल, चना दाल, चना, सोयाबीन युक्त पौष्टिक अहार का वितरण किया गया। रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव राम कुमार चौधरी ने कहा कि टीबी रोगी को पौष्टिक अहार के साथ नियमित रूप से दवा का सेवन करना चाहिए। साथ ही नियमित जांच एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। भारत सरकार के संकल्प जनभागीदारी से टीबी मुक्त भारत मुहिम में रेड क्रॉस शाखा सुपौल द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर रेड क्रॉस कोषाध्यक्ष अभय तिवारी, चंद्र शेखर चौधरी, रेहान, पंकज मेहता, अनिकेत सिंह आदि मौजूद थे।
रेडक्रॉस द्वारा टीबी मरीजों के बीच आहार का किया गया वितरण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं