Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

12 से 14 जून तक दिव्‍यांगजनों का बनेगा यूडीआईडी कार्ड



सुपौल। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर मंगलवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने पत्र जारी कर कहा कि नगर परिषद सुपौल के विभिन्न वार्डों में शेष बचे अप्रमाणिक दिव्यांगजनों का दिव्यंगता प्रमाणीकरण कर यूडीआईडी कार्ड बनाया जाना है। डीएम श्री कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में 12 से 14 जून तक 10 बजे से 04 बजे दिन में तीन दिवसीय शिविर लगाया जाएगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को नगर परिषद क्षेत्र में प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन को शिविर में चिकित्सकों की टीम गठन करने को कहा है। वहीं सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को शिविर में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं