सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जदिया पुलिस ने मंगलवार की सुबह बघेली पंचायत में छापामारी कर पत्नी की हत्या के आरोप में आरोपी पति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के नोलाखी राही निवासी सुरेंद्र पासवान बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपी सुरेंद्र पासवान को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है। गौरतलब हो कि हत्यारोपी सुरेंद्र पासवान अपनी पत्नी रंजना देवी के साथ बघेली पंचायत के वार्ड नंबर-07 ससुराल में ही रहता था। पत्नी से झगड़ा होने के कारण वह आवेश में आकर अपनी पत्नी रंजना देवी के पेट में चाकू घोंप कर हत्या कर दिया। इस मामले को लेकर मृतका के पुत्र ने अपने पिता के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए कांड संख्या 79/24 दर्ज कराया था। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।
त्रिवेणीगंज : पत्नी के हत्या के बाद कई दिनों से फरार आरोपी गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं