सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र स्थित लौकहा पंचायत के गोपालपुर गांव के वार्ड नंबर 04 में सोमवार की दोपहर में नहर में नहाने के दौरान एक 13 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी। जानकारी अनुसार गोपालपुर गांव के वार्ड नंबर 04 निवासी राजेंद्र यादव के 13 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार गांव के ही अन्य बच्चों के साथ उपशाखा नहर में स्नान करने गया था। इसी क्रम में पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने के कारण अभिषेक कुमार डूब गया। अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने उप शाखा नहर में काफी खोजबीन की। जिसके बाद शाम में नहर से मृतक अभिषेक कुमार के लाश को बरामद किया गया। इधर घटना की सूचना भपटियाही थाना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। इधर घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक पांच भाई-बहन है। मृतक सबसे छोटा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। सीओ धीरज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक के परिजनों को सरकारी स्तर पर मुआवजा दी जाएगी।
सरायगढ़-भपटियाही : नहर में नहाने के दौरान डूबने से 13 वर्षीय किशोर की मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं