सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत डगमारा थाना पुलिस ने एनबीडब्लू के दो वारंटी को गिरफ्तार किया। इस बाबत डगमारा थाना अध्यक्ष रामानुज सिं...
सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत डगमारा थाना पुलिस ने एनबीडब्लू के दो वारंटी को गिरफ्तार किया। इस बाबत डगमारा थाना अध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि डगमारा थाना में दर्ज कांड संख्या 34/20 के एनबीडब्लू के वारंटी सैफुल्लाह और कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं