Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : व्‍यवसायी के साथ हुई लूट मामले का पुलिस ने 48 घंटे में किया उद्भेदन, चार अपराधी गिरफ्तार



सुपौल। प्रतागपंज थाना क्षेत्र में शनिवार की रात व्यवसायी से लूटपाट मामले में पुलिस ने 48 घंटे में त्वरित कारवाई कर चार अपराधियों को मोबाईल, नगद सहित एक बाईक जब्त पकड़ने में बड़ी सफलता पायी है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि शनिवार की रात आठ बजे चिलौनी दक्षिण पंचायत के दीवानगंज निवासी रंजीत कुमार चौधरी उर्फ टूनटून चौधरी सिमराही बाजार से घर आ रहे थे। चिलौनी पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने उनकी बाईक को जबरन रोककर उनके साथ मारपीट करते हुए उनका मोबाईल और नगदी पांच हजार रूपया छीन लिया था। इस क्रम में रंजीत के विरोध करने पर अपराधियों ने बट से मारकर रंजीत का सिर भी फोड ड़ाला था। पीडित रंजीत ने रविवार को थाना में आवेदन दे अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होते ही थानाध्यक्ष अपराधियों के गेंग का पता लगाने में जुट गये थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को बकरीद ड्यूटी के समय उन्हें फोन पर व्यवसायी के लूटे फोन का लोकेशन की जानकारी मिली। वे तत्क्षण अपने सहयोगी अवर निरीक्षक अंजली कुमारी, अनि अमित कुमार और पुलिस बल के साथ प्राप्त लोकेशन की ओर राघोपुर थाना की ओर चल पड़े। जहां उन्होंने राघोपुर पुलिस को साथ लेकर हुलास ढक्कन चौक के पास पहुंचे। जहां पुलिस वाहन को देख चार युवक भागने लगा। जिसे पुलिस कर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़ाये युवकों में हुलास निवासी राहुल कुमार, शिवशंकर, अभिषेक कुमार एवं सातेनपट्टी निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई। पकड़े गये अपराधियों ने पुलिस पूछताछ में लूटपाट कांड में शामिल होने बात स्वीकार की। गिरफ्तार चारों की तलाशी लेने पर पांच हजार नगद, तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया। सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं