सुपौल। निर्मली थाना क्षेत्र स्थित मझारी चौक के समीप सोमवार की सुबह ओवरटेक कर रहे कंटेनर से साइड लेने के दौरान एनएच-57 पर एक ऑटो पलट गया। इस हादसे में ऑटो सवार दो युवक जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने दोनों जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी एक युवक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल ले जाने के दौरान रास्ते में ही गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के हसनपुर बेलहा निवासी ब्रजेश कुमार के रूप में हुई है। मृतक का बड़ा भाई लोकेश कुमार ने बताया कि वे लोग अपने घर से ऑटो में कुल 04 लोग सवार होकर निर्मली के मझारी होकर भूसा लाने के लिए फुलपरास की ओर जा रहे थे। इसी बीच मझारी के पास हाइवे पर कंटेनर व अन्य वाहनों में ओवरटेक हो रहे थे। कंटेनर से साइड लेने के दौरान ऑटो पलट गया। निर्मली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम के द्वारा जख्मी को अस्पताल लाया गया था। लेकिन निर्मली से एक जख्मी को रेफर कर दिया गया था। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सदर अस्पताल सुपौल में फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया्।
निर्मली : ओवरटेक कर रहे कंटेनर से साइड लेने के दौरान पलटी ऑटो, हादसे में एक युवक की हो गयी मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं