सुपौल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही में सोमवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना के तहत शिविर आयोजन कर प्रखंड क्षेत्र के 206 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। मौके पर लाभुक महिलाओं को आवश्यक दवा उपलब्ध कराई गई। जानकारी देते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर एन प्रसाद व स्वास्थ्य प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया कि गर्भवती महिलाओं का शिविर आयोजन कर ब्लड, यूरीन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, एचआईवी, वजन, वीडीआरएल, शुगर सहित अन्य प्रकार की जांच लैब टेक्निशियन सत्य नारायण रजक एवं हरि नारायण यादव के द्वारा की गई। वहीं जांच के बाद चिकित्सक के द्वारा दवा उपलब्ध कराई गई। चिकित्सक ने गर्भवती महिलाओं को भारी वजन नहीं उठाने सहित हरी साग सब्जी, फल आदि खान-पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई। समय-समय पर चिकित्सा सलाह लेने की अपील की गई। चिकित्सा शिविर में डॉ मोहसिम रजा, डॉ लक्ष्मी कांत राय, डॉ अवनितका, एएनएम बबीता कुमारी, अनुराधा कुमारी, नीतू कुमारी, साजन कुमारी, मधुबाला कुशवाहा, रागिनी कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : 206 गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य जांच
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं