Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : रिश्वतखोरी एवं भ्रष्टाचार को लेकर भाकपा ने अपना आवाज किया बुलंद, सरकार के खिलाफ की जम कर नारेबाजी



सुपौल। भाकपा अंचल परिषद द्वारा मंगलवार को छातापुर में विरोध-प्रदर्शन के साथ केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप से पार्टी का झंडा व बैनर थामें कार्यकर्ता एसएच 91 से होकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर पहुंचे। यहां भी रिश्वतखोरी एवं भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद किया। तत्पश्चात अंचल सचिव श्री पासवान के नेतृत्व में पांच सदस्यीय शिष्टमंडल प्रखंड कार्यालय पहुंचा और बीडीओ को 16 सूत्री मांग पत्र समर्पित किया। अंचल सचिव ने नुक्कड़ सभा को संबोधित कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के गलत नीतियों के कारण महंगाई व बेरोजगारी चरम पर पहुंच गया है। जिसका सीधा असर गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों पर है। बिहार सरकार द्वारा आम सड़क व नहर पर बसे भूमिहीनों को बसेरा टू योजना के तहत पांच डिसमिल जमीन मुहैया किया जाय। प्रखंड के विभिन्न मौजा के रैयत के नाम दर्ज जमाबंदी में अंकित खाता'खेसरा दर्ज करने में ऑपरेटर की मनमानी पर रोक लगाई जाय, राजस्व कचहरी कार्यालय में प्राइवेट मुंशी प्रथा खत्म कर कार्यालय में व्याप्त अनियमितता को खत्म किया जाय, अंचल में हो रही जमीन सर्वे में हो रही भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाय, बिहार में नया आरक्षण कानून को हाईकोर्ट द्वारा रद्द कर दी गई है, जिसे पुनः वापस ली जाय, क्षेत्र के डीलरों द्वारा बरती जा रही अनियमितता पर रोक लगाई जाय, केंद्र स्तर पर बढ़ी महंगाई, बेरोजगारी, भूमि विवाद में निर्दोषों की हो रही हत्या, भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाय, आम व्यक्तियों के नाम से दी जा रही आवेदन के आधार पर कार्रवाई किया जाय, लगातार लालगंज पंचायत में हो रही चोरी की घटना पर अंकुश लगाने तथा रात्रि गश्ती तेज करने आदि मांगें शामिल है। मौके पर जगदेव यादव, बुचाय यादव, बिंदी यादव,सुरेंद्र सरदार मुख्य रूप से शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं