सुपौल। जिला उद्योग केंद्र सुपौल के द्वारा स्वरोजगार हेतु 05 जुलाई को जिला नियोजनालय में एक दिवसीय व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि 05 जुलाई को संयुक्त श्रम भवन जिला नियोजनालय सुपौल में मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया है। यह मार्गदर्शन शिविर जिले के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। बताया कि इस शिविर में 10 वीं, 12 वीं एवं स्नातक पास युवा के लिए स्वरोजगार से जुड़ने का सही अवसर है। जो युवा इस शिविर में शामिल होना चाहते हैं वे 05 जुलाई को अपने साथ मूल पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र एवं सभी आवश्यक प्रमाणपत्र के साथ शिविर में आयेंगे। अधिक जानकारी के लिए बिहार उद्योग विभाग के वेबसाईट udyami।bihar।gov।in पर जानकारी ले सकते हैं। बताया कि शिविर में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना , प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, लघु उद्यमी योजना, विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
जिला नियोजनालय में 05 जुलाई को एक दिवसीय व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर का होगा आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं