सुपौल। 13 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला व्यवहार न्यायालय परिसर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह व सचिव हेमंत कुमार ने झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। मौके पर सचिव श्री कुमार ने कहा कि जागरूकता रथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को दिवानी, सुलहनीय आपराधिक वाद में शामिल होकर अधिक से अधिक बैंकिंग वित्तीय ऋण पर लगने वाले ब्याज से छूट पाते हुए निपटारा करावाने के लिए जागरूक करेंगे। लोक अदालत में दोनों पक्षों के आपसी समझौते के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जायेगा। मौके पर एडीजे प्रथम निशिकांत ठाकुर, एडीजे द्वितीय सुनील कुमार, बृज किशोर सिंह, अमित कुमार, गौतम कुमार यादव, संतोष कुमार दुबे, तरूण कुमर झा, गुरूदत्त शिरोमणि आदि मौजूद थे।
13 जुलाई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, जागरूकता रथ को किया गया रवाना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं