Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : सात निश्‍चय योजना के तहत संचालित योजनाओं की शिविर आयोजित कर दी गयी जानकारी



सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र सुपौल द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योजना एवं विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। सात निश्चय अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय, स्‍वयं सहायता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारियां दी गई। जिला निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि पंचायतवार कार्य योजना के सफल क्रियान्वन हेतु प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की बैठक अलग-अलग तिथि में तय की गई है। संबंधित सहायक प्रबंधक आईटी सुपरवाइजर, एमपीए एवं एसडब्लूओ काउंसिलिंग से पूर्व संबंधित पंचायत के कर्मी, पंचायत सचिव, विकास मित्र, आवास सहायक, टोला सेवक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका एवं जीविका की कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर से संपर्क स्थापित कर प्रोत्साहित किया जाएगा तथा आवेदन प्राप्त करेंगे। आवेदन के साथ आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं का प्रमाण पत्र, अंक पत्र, बैंक पासबुक, फोटो आदि जमा करना होगा। इस अवसर पर जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पदाधिकारी, बीपीआरओ शिल्पा कुमारी तथा अन्य पदाधिकारीगण व कर्मी मौजूद थे।




कोई टिप्पणी नहीं