सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन सिमरीघाट बीओपी क्षेत्र में सोमवार को निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां संबंधित क्षेत्र के कुल 151 लोगों को उपचार के बाद दवाइयां भी दी गई। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी सीमा पर रहने वाले लोगों के हित में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे अनेकों कल्याणकारी कार्यक्रम संचालित करती है। सीमा क्षेत्र के लोग इससे लाभान्वित भी हो रहे हैं। इन्ही कार्यक्रमों में से एक सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर कार्यक्रम है। जिसके अंतर्गत बटालियन के डॉक्टर द्वारा बीमार मरीजों की जांच की जाती है तथा आवश्यक निःशुल्क दवा भी प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में सोमवार को सिमरीघाट सीमा चौकी क्षेत्र में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत आस-पास के क्षेत्रों के बड़े-बुजुर्ग, महिला-पुरुष तथा बच्चो को निःशुल्क चिकित्सा के साथ-साथ दवाइयों का भी वितरण किया गया है। 45वीं बटालियन के डॉ अभिषेक भारद्वाज ने मानव चिकित्सा शिविर में 57 पुरुष, 48 महिला एवं 46 बच्चों यानी कुल मिलाकर 151 लोगों का इलाज़ किया।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर एसएसबी द्वारा 151 लोगों का किया गया उपचार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं