सुपौल। निर्मली पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरियाही पंचायत के वार्ड नंबर 05 से 172 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया। पुलिस ने शराब तस्करी में उपयोगी एक बाइक जब्त किया। शराब तस्कर मधुबनी जिले के अंधरामण्ठ थाना क्षेत्र के रजोरा वार्ड नंबर 19 निवासी संतोष कुमार यादव है। जानकारी देते हुए निर्मली थानाध्यक्ष आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियाही में शराब तस्कर शराब की डिलीवरी देने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस को हरियाही गांव में आने वाले रास्ते की नाकाबंदी कर शराब तस्कर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। निर्देश के आलोक में पुलिस टीम हरियाही गांव पहुंचकर छापेमारी में जुट गये। इसी बीच शराब तस्कर बाइक से गांव में प्रवेश किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शराब तस्कर को बाइक सहित दबोच लिया। बाइक के पीछे बोरा में रखा 160 बोतल नेपाली शराब एवं 12 बोतल बियर बरामद हुआ। कागजी प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
निर्मली : शराब डिलेवरी करने जा रहे तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं