सुपौल। कोसी नदी के जलस्तर में बीते कुछ दिनों से तेजी से कमी आई है। बुधवार को दिन के 12 बजे कोसी का डिस्चार्ज 01 लाख 42 हजार क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया, जो पूरी तरह स्थिर है। इधर पूर्वी कोसी तटबंध के 16.98 किलोमीटर स्पर पर कटाव जारी है। कटाव रोकने के लिए फल्ड फाइटिंग का कार्य किया जा रहा है। स्पर के एपरोंन को मजबूत किया जा रहा है। हालांकि इस स्पर पर भी पहले की तरह से काम नहीं हो रहा। काम को जरूरत के अनुसार किया जा रहा है। नायलोन क्रेट के माध्यम से नोज को मजबूती देने की कोशिश चल रही है। कार्यपालक अभियंता सनाउल्लाह व अमरेंद्र कुमार खुद कैंप किये हुए हैं। अभियंताओं ने कहा कि भले ही अभी नदी का दबाव कम है। फिर भी पूरी तैयारी की गयी है। ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके।
बसंतपुर : पूर्वी कोसी तटबंध के 16.98 किलोमीटर स्पर पर लगा कटाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं