सुपौल। इस बार के श्रावण मास में 05 पांच सोमवार का योग होगा। इस बार सिद्धयोग में प्रथम सोमवार तथा अमृत योग एवं सर्वार्थ सिद्धि योग में अंतिम सोमवार होगा। 22 जुलाई को पहला, 29 जुलाई को दूसरा, 05 अगस्त को तीसरा, 12 अगस्त को चौथा एवं 19 अगस्त को पांचवां तथा अंतिम सोमवार व्रत होगा। श्रावण मास के माहात्म्य के बारे में त्रिलोकधाम गोसपुर निवासी आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र ने बताया कि 25 जुलाई को मौना पंचमी (नाग पंचमी) मधुश्रावणी व्रत पूजा सभी स्त्रियों के लिए आरंभ होगा। 07 अगस्त को स्त्रियों का विशेष पर्व मधुश्रावणी पूजन का संपन्न होगा। बताया कि इस बार रक्षाबंधन का विशेष पर्व 19 अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा के दिन मनाया जायेगा। आचार्य श्री मिश्र ने बताया कि श्रावण खास कर आध्यात्मिक साधना उपासना करने वालों के लिए विशेष महत्व का है। कहा कि सावन में यदि रुद्राभिषेक शिवपूजन, पार्थिव शिवलिंग का पूजन विधि विधान पूर्वक किया जाए तो समस्त भक्तों को भगवान शंकर के कृपा से समस्त अभिलसित फलों की प्राप्ति हो सकती है।
22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार, 25 से मधुश्रावणी व्रत पूजा प्रारंभ : आचार्य धर्मेंद्रनाथ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं