सुपौल। जिले के छातापुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 इंद्रपुर में शनिवार की सुबह बच्चों के विवाद में पूर्व की आपसी रंजिश के कारण हुई मारपीट की घटना में प्रथम पक्ष से एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से भी कुछ लोगों के जख्मी होने की बातें सामने आ रही है। परिजनों द्वारा प्रथम पक्ष के सभी जख्मियों को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी महिला को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। जख्मी मो इजहार ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर बताया है कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे पड़ोसी के बच्चे दरवाजे पर खेल रहे थे, इसी समय दरवाजे से कुछ सामानों की चोरी हो गई। संदेह के आधार पर पूछताछ की ही जा रही थी। इसी क्रम में पुरानी रंजिश के तहत पड़ोस के ही वार्ड नंबर 12 निवासी मो जमाल, मो शमीम, मो इस्ताज व मो इरशाद सहित दर्जन भर लोगों ने मजमा बनाकर दरवाजे पर चढ़ आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बताया कि इस घटना में मो इजहार और उनकी पत्नी नुजहत परवीन, पिता हाजी मो फिरोज आलम जख्मी हो गए हैं। इजहार ने बताया कि मारपीट के दौरान उक्त सभी लोगों ने उनके घर में लूटपाट और तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया है और जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी।
आपसी रंजिश के तहत हुई मारपीट की घटना में महिला सहित तीन जख्मी, एक रेफर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं