Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : 31 जुलाई तक जन वितरण प्रणाली दुकान पर बनेगा आयुष्मान कार्ड



सुपौल। सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार शुक्रवार को सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य तथा जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं का ई केवाईसी किए जाने के कार्य की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते एसडीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक बार पुनः अभियान के रूप में 18 जुलाई से 31 जुलाई तक आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान पर किया जाना है। पूर्व में चलाए गए अभियान के बाद भी जो लाभुक इस योजना से लाभ नहीं उठा पाए हो, उनके लिए पुनः एक बार कैंप करके आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इस हेतु जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान पर सीएससी के ऑपरेटर उपस्थित रहेंगे। विक्रेता छुटे हुए लाभुकों को बुलाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएंगें। जन वितरण प्रणाली के विक्रेता को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि ऑपरेटर की उपस्थिति सुनिश्चित करवाते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। साथ ही उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेता के दुकान पर ऑपरेटर पहुंचते हैं या नहीं उसकी सतत निगरानी करते हुए कार्य को किया जाना है। इसके बाद एसडीएम सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के यहां हो रहे हैं ई केवाईसी के कार्यों की समीक्षा की। कहा कि जन वितरण प्रणाली के सभी लाभुकों का ई केवाईसी कराया जाना अनिवार्य है। सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि सभी विक्रेता अपने-अपने उपभोक्ताओं का शत प्रतिशत केवाईसी करना सुनिश्चित करें। ताकि जन वितरण प्रणाली के लाभुकों को निर्बाध रूप से आवंटित अनाज मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं