Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : सामाजिक अंकेक्षण में अन्नप्राशन, गोदभराई, स्वच्छता, टीकाकरण, पूरक पोषाहार आदि विषयों पर हुई चर्चा



सुपौल। बाल विकास परियोजना कार्यालय के अंतर्गत पोषक क्षेत्र में शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीनियां स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 12,13,14, 15, 222, 225 समेत मधुबनी, भीमपुर, बलुआ, विशनपुर, तुलसीपट्टी व बलुआ बाजार में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बैठक कर समाजिक अंकेक्षण का कार्यक्रम हुआ। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा दी जा रही सभी सेवाओं की समीक्षा की गई। इसके अंतर्गत अन्नप्राशन, गोदभराई, स्वच्छता, टीकाकरण पूरक पोषाहार आदि सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा किया गया। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र पर साबुन की उपलब्धता, बच्चों के लिए खिलौने आदि की उपलब्धता आदि सभी बातों पर विस्तृत चर्चा की गई। सेविका द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापन किया गया। सामाजिक अंकेक्षण के दौरान हैंडवाशिग, स्वच्छता, खानपान में विविधता खाने में हरी साग सब्जी का महत्व पोषण के क्षेत्र में सहजन की भूमिका आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं