सुपौल। बसंतपुर ई किसान भवन सभागार में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार व प्रखंड प्रमुख तरुण राम की संयुक्त अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में खाद के विक्रय और किसानों को खाद मिलने में कोई परेशानी नहीं हो, इस पर चर्चा की गयी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधाकर पांडेय, बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, सीओ हेमंत कुमार अंकुर, मुखिया संघ के अध्यक्ष नेहा मौसम खेड़वार, प्रखंड क़ृषि समन्वयक राजीव रंजन, धर्मेंद्र कुमार, भाजपा पश्चिमी भाग के प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार मेहता समेत राजनीतिक दल से जुड़े लोग मौजूद थे।
बैठक में मौजूद उर्वरक विक्रेताओं को स्पष्टतौर पर कहा गया कि किसानों को हर कीमत पर उचित और निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराया जाय। सभी खाद की बिक्री ई पॉश मशीन से करने का निर्देश दिया। किसी भी विक्रेता के खिलाफ यदि किसानों की ओर से यदि कोई शिकायत आती है तो जांच कर विभागीय नियमों के अनुकूल कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं