सुपौल। त्रिवेणीगंज क्लस्टर की डिजिटल सखियों एवं प्रखंड-पंचायत स्तरीय पदाधिकारी- कर्मचारियों, जनप्रतिनिधिगण के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डिजिटल सखी परियोजना बायफ एवं एलएनटी फाइनेंस द्वारा संचालित की जा रही है। जिसमें पंचायत स्तर पर डिजिटल सखियों द्वारा डिजिटल एवं वित्तीय सेवाओं के प्रति लोगों को जागरूकता प्रदान कर रही है। साथ ही सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर लाभ दिलवाने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड के कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार रवि थे। कहा कि आज सभी सेवाएं डिजिटल हो चुकी हैं सरकार के द्वारा भी संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचा जाए इसके बारे भी में इस कार्यक्रम में चर्चा की गई। मौके पर डिजिटल सखी परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक रंजन कुमार साह, परियोजना पदाधिकारी भवेश कुमार, आलोक कुमार, राजेश कुमार, शुभम कुमार एवं जुली देवी उपस्थित थे।
त्रिवेणीगंज : सरकार द्वारा संचालित योजनाओं लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं