सुपौल। मरौना प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख मंजूला देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आवास, पंचायती राज से संबंधी सभी योजनाओं का क्रियान्वयन, क़ृषि, विद्युत, राजस्व, बाल विकास, सामजिक सुरक्षा सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गयी। बैठक में गनौरा पंचायत के मुखिया जितेन्द्र कुमार ने आंगनबाड़ी सहित पूर्व की बैठक में लिए गये निर्णय की कमियों को गिनाया। बेलही पंचायत के मुखिया अरुण कुमार ने आधार कार्ड बनने एवं अपडेट से सबंधी समस्याओं को सदन को अवगत कराया। सरोजाबेला पंचायत के मुखिया अशोक कुमार ने पंचायत के वार्ड एक, दो एवं बेलही पंचायत के वार्ड 11, 12 में जल जमाव की समस्या से हो रही परेशानी को रखा। कमरैल पंचायत के मुखिया रविंद्र कुमार ने अनाथ एवं विधवा कल्याण समिति की स्थापना पर बल दिया। बैठक को संबोधित करते बीडीओ रचना भारतीय ने कहा की सभी बिन्दुओं पर पहल जरूर किया जायेगा। बैठक में सीडीपीओ आरती कुमारी, सीओ पिंटू कुमार चौधरी, बीईओ राम प्रसाद सिंह, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा, मनरेगा पीओ सुधांशु शेखर, ललमनियां पंचायत मुखिया अनिल आनंद, बड़हारा मुखिया इन्दकाला, पंचायत समिति सदस्य मो उमर अली, बेचन भंडारी आदि मौजूद थे।
मरौना : पंचायत समिति की सामान्य बैठक में विकासात्मक कार्यों पर दिया गया बल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं