Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

तटबंध के भीतर युवक को सांप ने डंसा, नाव के अभाव में सही समय पर नहीं हुआ इलाज, हो गयी मौत



सुपौल। किशनपुर थाना क्षेत्र के दुबियाही वार्ड नंबर 06 बेला गोठ में सर्पदंश से एक किशोर की मौत इलाज के दौरान हो गयी। जानकारी अनुसार बेलागोठ वार्ड नंबर 06 निवासी रामविलास मंडल के 16 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार सुबह करीब 06 बजे अपने घर सामान लेने गया था। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। आनन-फानन में किशोर को इलाज के लिये सदर अस्‍पताल सुपौल लाया गया। जहां किशोर की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्‍सक द्वारा रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा इलाज के लिये मधेपुरा ले जाया गया। जहां किशोर को डॉक्‍टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि सही समय पर नाव की व्‍यवस्‍था हो जाती तो आज यह लड़का हमलोगों के बीच मौजूद रहता। मालूम हो कि दो नदी के बीच में यह गांव घिरा है। जहां आवागमन का नाव ही एकमात्र सहारा है। घटना के बाद समय पर नाव नहीं मिलने के कारण प्राइवेट नाव मालिक के द्वारा 2000 रुपये की मांग की गई। जिसके चलते काफी समय लग गया। इसी उधेड़बुन में घाट पर ही करीब डेढ़ घंटा समय बीत गया। घाट पर ही समय लग जाने के कारण सदर अस्पताल पहुंचने में विलंब हुआ। जहां प्रथम उपचार के बाद मधेपुरा मिशन ले गया। जहां किशोर की मौत हो गयी। मौत की सूचना परिजनों द्वारा किशनपुर पुलिस को दी गयी। किशनपुर पुलिस के युवक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाबत अंचलाधिकारी सुशीला कुमारी ने कहा कि मृतक के शव का पोस्‍टमार्टम के बाद सरकारी लाभ दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं