सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिये की गई छापेमारी में अवैध रूप से बिजली चोरी कर उपयोग करने के मामले में दो लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया। इस संदर्भ में विभागीय जेई अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर श्रीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 07 निवासी उपभोक्ता पार्वती देवी के घर की जांच की गयी। जहां पूर्व से लगे मीटर से एक अलग तार निकाल कर बिजली चोरी करते पाया गया। जिससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 04 हजार 354 रूपये की क्षति हुई है। वहीं उसी वार्ड में सावित्री देवी के घर की जांच करने पर बिजली चोरी का मामला सामने आया। जिसमें कंपनी को 24 हजार 882 रूपये के राजस्व की क्षति हुई है। जेई ने बताया कि दोनों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज करवाया गया है।
प्रतापगंज : मीटर से तार निकाल कर की जा रही थी बिजली चोरी, मामला दर्ज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं