Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को दी नये कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी, किया जागरूक



सुपौल। उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर में गुरुवार को महिला सशक्तिकरण, उत्पीड़न, अधिकार और कानूनी प्रावधानों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्‍यापिका नीतू सिंह ने की। मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएम पोषण शक्ति योजना सह किशनपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महताब रहमानी, प्रशिक्षु डीएसपी नीतू सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक पिंकी कुमारी आदि मौजूद थी। 

डीपीओ महताब रहमानी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिलेबस की चीजों के साथ-साथ नये कानूनी प्रावधानों, अपने अधिकार और कर्तव्यों के बारे में हम सबों को जागरूक रहने की ज़रूरत है। कहा कि शिक्षा विभाग का हमेशा से प्रयास रहा है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हरेक बच्चों को मिले।

 प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह ने कहा कि हमारी बेटी हर आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। वे पढ़ाई लिखाई, खेलकूद, अनुसंधान, रक्षा, राजनीति, कला साहित्य सब जगह अपनी कठोर मेहनत से अपनी जगह बनाई है। प्रशिक्षु डीएसपी नीतू सिंह ने छात्राओं से कहा कि हमलोगों को हमेशा अपने सुरक्षा का ख्याल रखने की जरूरत है। गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अपने मम्मी-पापा या अभिभावक से सारी बातों को साझा करें। भारतीय न्याय संहिता में हुए नए बदलाव के प्रति सबों को जानने की जरूरत है। 


पुलिस अवर निरीक्षक पिंकी कुमारी ने कहा कि प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां निःसंकोच कोई भी शिकायत कर सकते हैं। वरीय शिक्षक डॉ राजीव कुमार ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही समाज के सभी अवगुणों को दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के साथ साथ शिक्षक रोहित कुमार कुश एवं अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं