Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

व्यक्ति ही नहीं बल्कि समाजवादी धारा के नायक थे समाजवादी नेता शरद यादव : डॉ अमन कुमार

77वीं पुण्‍यतिथि पर याद किये गये शरद यादव, दी गयी श्रद्धांजलि 



सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित बीबीसी कॉलेज सभागार में सोमवार को समाजवादी नेता शरद यादव की 77वीं जयंती के अवसर पर समाजवादी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार, सुधीर मिश्र, सुरेंद्र कुमार श्यामल, जगदीश प्रसाद यादव, हृदय नारायण मुखिया, लक्ष्मण ठाकुर ने दीप प्रज्‍ज्वलित कर किया। समारोह में विचार व्यक्त करते प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कहा कि शरद यादव एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि समाजवादी धारा के नायक थे। वे हमेशा राह देखते थे, राही को नहीं देखते थे। वे आजीवन समाजवादी राह पर चलते हुए अन्याय, गैर बराबरी और शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे। डॉ कुमार ने कहा कि शरद यादव मंडल रथ के महानायक थे। सामाजिक न्याय के महानायक शरद यादव हमेशा देश और समाज के लिए संघर्ष करते रहे। ऐसे महापुरूषों के इतिहास को चाहकर भी नहीं भुलाया जा सकता है। कहा कि शरद यादव अपने कार्यों और विचारों के कारण सदैव आमजनों के हृदय में जीवित रहेंगे। राजद प्रदेश सचिव लक्ष्मण ठाकुर व राजद विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार श्यामल ने कहा कि मंडल कमीशन को लागू कराने में शरद यादव की अहम भूमिका रही है। सचमुच वे मंडल कमीशन लागू कराने के शिल्पी थे। कार्यक्रम में रविन्द्र यादव, मुकेश कुमार यादव, रामनारायण साह, रमेश गुप्ता, जीतेन्द्र कुमार झा, मो सबीर, सुरेन्द्र कुमार श्यामल, अनमोल यादव, मो नौशाद, सोनू कुमार, तनवीर आलम आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं