सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर पंचायत के वार्ड नंबर 03 में रविवार की रात में अचानक आग लग जाने के कारण दो परिवार के तीन फूस की झोपड़ी और झोपड़ी में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, लकड़ी सहित लगभग 3 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मो नूर हसन के झोपड़ी में मध्य रात्रि में घूरा (अलाव) से आग लग जाने के कारण दो फूस की झोपड़ी, अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामग्री जल का राख हो गया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि पड़ोस के मो साबिर की एक फूस की झोपड़ी, अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। पीड़ितों ने बताया कि आगलगी की घटना में तीन लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पीड़ित परिवारों द्वारा अंचल कार्यालय और भपटियाही थाना को दे दी गई है।
सरायगढ़-भपटियाही : अलाव की चिंगारी से लगी आग में दो परिवारों के तीन घर जल कर राख
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं