सुपौल। पिपरा प्रखंड में समेकित बाल विकास परियोजना के तहत संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों एवं माताओं को दी जाने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता की जांच की गई। प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका के नेतृत्व में आयोजित सामाजिक अंकेक्षण में पोषक क्षेत्र के अभिभावक, वार्ड सदस्य एवं सामाजिक अंकेक्षण कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। वहीं, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रजनी गुप्ता ने आंगनबाड़ी केंद्रों संख्या 109, 111, 94, 165, पर आयोजित सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों, वार्ड सदस्यों एवं समाजिक अंकेक्षण कमेटी के सदस्यों ने आंगनवाड़ी केंद्र की आधारभूत संरचना, स्वच्छ पेयजल, स्कूल पूर्व शिक्षा कीट्स, पोषाहार के वितरण, बच्चों एवं माताओं को दिए जाने वाले टीकाकरण, कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की समीक्षा की गई। सीडीपीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित योजनाओं में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं सरकार के कार्यों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
पिपरा : सामाजिक अंकेक्षण में आंगनबाड़ी केंद्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं की हुई जांच
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं