सुपौल। प्रतापगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर आर्म्स एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। केश के अनुसंधानकर्ता सह अवर निरीक्षक दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुरजापुर पंचायत के वार्ड नंबर 08 निवासी विद्यानंद चौधरी ने 17 फरवरी 2024 को थाना में आवेदन देकर योगेंद्र चौधरी सहित 08 लोगों को नामजद करते हुए आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज करवाया था। जिसमें नामजदों पर हरवे-हथियार के साथ संध्या के समय घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया गया था। मामला आर्म्स से जुड़ा होने के कारण इसकी सत्यता की जांच वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने की, जो सच पाया गया। थाना में दर्ज मामले के बाद से ही सभी आठ नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। लेकिन सभी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर थे। 02 जुलाई को अनुसंधानकर्ता को गुप्त सूचना मिली कि नामजद आरोपियों में से एक आरोपी को सुखानगर नहर के पास देखा गया है। सूचना पाते ही अनि श्री चौधरी पुलिस बल के साथ सुखानगर नहर चौक पहुंच कर नामजद आरोपी योगेंद्र चौधरी को नाटकीय ढंग से पकड़ लिया। जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पुलिस के अनुसार केश के बचे अन्य नामजदों की गिरफ्तारी का अभियान चल रहा है। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि इस मामले में विद्यानंद चौधरी के विरूद्ध भी योगेंद्र चौधरी ने 06 लोगों के विरूद्ध मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक काउंटर केश भी दर्ज करवाया था। उन लोगों की भी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।
प्रतापगंज : आर्म्स एक्ट मामले में एक आरोपी पांच माह बाद गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं