Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक, शिक्षकों की समस्‍या, प्रोन्‍नति एवं अन्‍य विषयों पर हुई चर्चा



सुपौल। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में रविवार को संघ के सभी पदाधिकारियों की बैठक हृदय नारायण मल्‍लाह की अध्‍यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने शिक्षकों की समस्‍या, प्रोन्‍नति एवं अन्‍य विषयों पर चर्चा की। बैठक में संघ के खाता संधारण के निर्णय के साथ गत बैठक के एजेंडों को कार्यालय सचिव विभाष चंद्र सिंह ने पढ़ कर सुनाया। बैठक में बताया गया कि आगामी 04 अगस्‍त को राज्य संघ के निर्वाचन में सभी राज्‍य प्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला कार्यकारिणी सदस्‍यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी एवं सभी इच्‍छुक शिक्षक के भाग लेने का निर्णय लिया गया। संघ की सदस्‍यता पर भी विचार विमर्श किया गया। अध्‍यक्ष द्वारा निर्मली के रामावतार साह एवं त्रिवेणीगंज के मो जहान मियां को जिला कार्यकारिणी सदस्‍य के रूप में चयन किया गया। बैठक में वरीय उपाध्‍यक्ष सिकेंद्र प्रसाद यादव, प्रभाष कुमार, राजेश कुमार महतो, रमण वर्मा, अंजना सिंह, विवेकानंद कुमार, रामवतार साह, सूर्य नारायण यादव, रणधीर सिंह, बिहारी मंडल, अमरेंद्र कुमार तिवारी, देवशंकर कुमार, सतीष मंडल, अरूण सिंह, अनिरूद्ध मेहता आद‍ि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं